मुखड़ा:
female:
बस तुझे, हाँ तुझे, देखूँ शामो-सुबह,
तू रहे, सामने, जी लूँ पूरी तरह।
male:
क्या कहूँ, मैं तुझे, मैं हूँ जो भी यहाँ,
रब की सौं, तू हीं है, सब की सारी वज़ह।
female:
इतनी-सी, बात है, तू है मेरा जहां।
अंतरा 1:
female:
ये तो कभी हुआ नहीं, मुझे अपनी फ़िक्र हीं ना रहे।
male:
तुझे पाके हुआ वही, कहीं जिसका जिक्र हीं ना रहे।
female:
आज हीं पाई है, मैने ऐसी दुआ,
तूने ज्योंहि छुआ,
कुछ न कुछ है हुआ।
male:
मैने भी तुझसे हीं सीखी है ये अदा,
सब कहें, प्यार पर, है ये कोई खुदा।
अंतरा 2:
male:
यूँ हीं नहीं तुझे चाहूँ, मुझे तुझमें जश्न कोई दिखे।
female:
है ये वही तेरी चाहत, मुझे जिसमें अगन कोई दिखे।
male:
मेरी तू, तेरा मैं, सच है सनम यही,
अब ये कसम रही,
हो ना जुदा कभी।
female:
बस तुझे, हाँ तुझे, देखूँ शामो-सुबह,
तू रहे, सामने, जी लूँ पूरी तरह।
male:
क्या कहूँ, मैं तुझे, मैं हूँ जो भी यहाँ,
रब की सौं, तू हीं है, सब की सारी वज़ह।
female:
इतनी-सी, बात है, तू है मेरा जहां।
female:
बस तुझे, हाँ तुझे, देखूँ शामो-सुबह,
तू रहे, सामने, जी लूँ पूरी तरह।
male:
क्या कहूँ, मैं तुझे, मैं हूँ जो भी यहाँ,
रब की सौं, तू हीं है, सब की सारी वज़ह।
female:
इतनी-सी, बात है, तू है मेरा जहां।
अंतरा 1:
female:
ये तो कभी हुआ नहीं, मुझे अपनी फ़िक्र हीं ना रहे।
male:
तुझे पाके हुआ वही, कहीं जिसका जिक्र हीं ना रहे।
female:
आज हीं पाई है, मैने ऐसी दुआ,
तूने ज्योंहि छुआ,
कुछ न कुछ है हुआ।
male:
मैने भी तुझसे हीं सीखी है ये अदा,
सब कहें, प्यार पर, है ये कोई खुदा।
अंतरा 2:
male:
यूँ हीं नहीं तुझे चाहूँ, मुझे तुझमें जश्न कोई दिखे।
female:
है ये वही तेरी चाहत, मुझे जिसमें अगन कोई दिखे।
male:
मेरी तू, तेरा मैं, सच है सनम यही,
अब ये कसम रही,
हो ना जुदा कभी।
female:
बस तुझे, हाँ तुझे, देखूँ शामो-सुबह,
तू रहे, सामने, जी लूँ पूरी तरह।
male:
क्या कहूँ, मैं तुझे, मैं हूँ जो भी यहाँ,
रब की सौं, तू हीं है, सब की सारी वज़ह।
female:
इतनी-सी, बात है, तू है मेरा जहां।
-विश्व दीपक ’तन्हा’
No comments:
Post a Comment