Sunday, December 27, 2009

मोरा सोणा सजन!


मोरा सोणा सजन!

तामझाम से दूर रहे है,
शर्म-हया में चूर रहे है,
पर..
बात-बात में घूर रहे है,
लगे..
फूलों का नाजुक दोना सजन,
मोरा सोणा सजन!

भेड़चाल से कतई अलग है,
पेंचो-खम से अलग-थलग है,
पर..
तीसमार ये दिल का ठग है
लगे..
माटी का नर्म भगोना सजन,
मोरा सोणा सजन!

कामकाज का भूत चढे है,
दौड़-दौ़ड़ दिन-रात बढे है,
पर..
आँख-आँख में प्यार पढे है,
लगे..
माथे का खास डिठोना सजन,
मोरा सोणा सजन!


-विश्व दीपक

Wednesday, December 23, 2009

बातें


सिले-सिले से लब पे तेरे सीली-सीली बातें हैं,
धूप जलाके लूट लूँ उनको, ढीली-ढीली बातें हैं।

चाँद चुराके बैठी आँखें,
बंद-बंद हैं जिनकी पाँखें,
पोर-पोर सुरमा है टाँके,
कला-कला हल्के से झाँके,
और-और हाँ उसी ठौर,
गौर-गौर हाँ किए गौर,
होश मेरा चुपके से फ़ाँके।

गर्म-गर्म साँसों में तेरी, गीली-गीली बातें हैं,
रात बुझाके बाँट लूँ उनको, ढीली-ढीली बातें हैं।

मान-मनव्वल-सी ये पलकें,
झुके-उठे नखरे कर ढलके,
घड़ी-घड़ी लफ़्ज़ों में गलके,
बूँद-बूँद अमृत बन छलके,
और-और हाँ उसी ठौर,
गौर-गौर हाँ किए गौर,
चैन मेरा खा जाए तलके।

सर्द-सर्द मौसम में सारी तीली-तीली बातें हैं,
प्यार सजाके वार लूँ खुदपे, ढीली-ढीली बातें हैं।


-विश्व दीपक

Tuesday, December 22, 2009

मस्ती के पंगे


चंगे....मस्ती के पंगे..

मुट्ठी में मन?
तौबा!!
झूठे बंधन?
तौबा!!
बासी राशन?
तौबा!!
जाली शासन?
तौबा!!
अकड़म-बकड़म ऐं वैं
दुनिया को बेड़ी दे के,
खुल्लम खुल्ला जी ले
तू सब को एंड़ी दे के।

बेबस दुश्मन
वाह-वाह!!
कातर जोखम
वाह-वाह!!
मुर्दा चिलमन
वाह-वाह!!
पुख्ता जीवन
वाह-वाह!!
चुनकर-बुनकर रख ले
इस पल को साफी दे के,
हँसकर कसकर जी ले
तू सब को माफी दे के।

पंगों की रात...
ज़िंदाबाद!!!


-विश्व दीपक

Wednesday, December 09, 2009

थोथा चना


क्यों,
शर्मिंदा है खुदा,
क्यों,
पोशीदा है खुदा।
क्यों,
बिखरी-सी है जमीं,
क्यों
सिमटी-सी है ये गीली हँसी, खिली खुशी।

क्यों,
शाखों पे है खिज़ा,
क्यों,
आलुदा है फ़िज़ा।
क्यों,
बेगैरत है जुबां,
क्यों,
सचमुच है ये कि थोथा चना, बाजे घना।

क्यों
हरसू है बस धुआँ,
क्यों
फैली है बद-दुआ,
क्यों
उजड़ा-सा है जहां,
क्यों
ऐसे हैं सब कि नींदे गवां जिये यहाँ।

क्यों
सरहद है हर कहीं,
क्यों
दौलत है दिल नहीं,
क्यों
गैरों-से हैं सभी,
क्यों
दौड़े हैं यूँ कि तोड़ी घड़ी छोड़ी खुदी।


-विश्व दीपक